अपने इश्क की यूँ आजमाइश न कर, प्यार करने वाले ऐसे ही समझ लेते हैं.
अपने ग़मों की यूँ नुमाइश न कर, मुहब्बत करने वाले बिन बोले ही समझ लेते हैं.
करना है तो सिर्फ प्यार कर.
क्योंकि प्यार करने वाले बड़ी मुद्दत से नसीब होते हैं.
कौन कहता है प्यार में दर्द होता है.
ये तो सिर्फ खुसकिस्मतों को नसीब होता है.
एक बार इस भवसागर में उतर कर तो देख.
प्यार की पीर में होने वाला दर्द भी बड़ा अजीज होता है.
प्यार की पीर में होने वाला दर्द भी बड़ा अजीज होता है. well said brother.
ReplyDelete